Bikaner Corona Case Update

Bikaner Corona Case Update

Share

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीकानेर में प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आ रहे है। CMHO डॉ. B L मीणा ने बताया आज पहली रिपोर्ट में 83 दूसरी रिपोर्ट में 53 और अभी आई तीसरी रिपोर्ट में 21 नए केस सामने आए है। बीकानेर में आज अभी तक 141 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। बीकानेर में अब तक कुल 3111 केस सामने आ चुके है।

अभी आए 21 बीकानेर के SBI बैंक जसरासर, डागा चौकगंगाशहर, UG बॉयज हॉस्‍टल, कल्‍पतरू फैक्‍ट्री झझू, वार्ड नंबर चार, वार्ड नंबर पांच, वार्ड नंबर छह और वार्ड नंबर 24 नोखा, बिश्‍नोई बास जसरासर क्षेत्रों से सामने आए हैं।

दूसरी रिपोर्ट में आए 58 केस बीकानेर नथुसर गेट, भट्ठडों का चौक,  मुक्ता प्रसाद, जुगल भवन, साले की होली, डागा चौक, जस्सुसर गेट के बारह, लक्ष्मीनाथ मंदिर, शिव कॉलोनी,व्यास कॉलोनी,नथाणियो की सराय,राजरंगा की गली, नगर निगम के पीछे,गुर्जरों का मौहल्ला, छोटा राणीसर बास, रूपचंद स्वीटस के पीछे, इंद्रा कॉलोनी, दाउ जी मंदिर के पीछे, सर्वोदय बस्ती, जेल टंकी के पास, दमाणी चौक, विश्वकर्मा गेट, जनता प्याऊ के पीछे  के क्षेत्रों से सामने आए थे।

पहली रिपोर्ट में आए 83 कोरोना मरीज बीकानेर के  तेलीवाड़ा, भुजिया बाजार, मोहता चौक, पुरानी जेल रोड, गोगा गेट, पूगल रोड, बीछवाल, हर्षो का चौक, दम्माणी चौक, एमडीवी कॉलोनी, नथानीयों की सराय, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे, सुराणों का मोहल्ला, छबीली घाटी, आचार्यों का चौक, लक्ष्मीनाथजी की घाटी, लखोटिया का चौक, रांगडी चौक, पुलिस थाने के पास गंगाशहर, बोथरा मोहल्ला, भेरूजी की गली, महावतों का मोहल्ला, रंगोलाई महादेव मंदिर के पास, सालें की होली, उस्ता बारी के बाहर,  मोहता चौक,  जेल रोड, विश्वकर्मा मंदिर पुगल रोड, बीछवाल,  रथखाना कॉलोनी, हनुमान हत्था, मजिसा का बास,  महेश्वरी भवन के पास, फड बाजार, गुसाईसर, लालीबाई पार्क आदि क्षेत्रों से थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page