
corona in bikaner
Hello Bikaner News : बीकानेर में Corona संक्रमण में लगातार उतार-चढ़ाव नज़र आ रहा है कभी मरीज कम हो रहे है तो कभी वापस बढ़ जाते है। आज शनिवार को सुबह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई covid-19 जांच की पहली रिपोर्ट में कुल 101 मरीज अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आए थे।
अभी आई दुसरी covid-19 रिपोर्ट में कुल 93 कोरोना मरीज सामने आए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ. बी एल मीणा के अनुसार आज की दोनों रिपोर्ट में कुल 194 मरीज सामने आए है।