
Bikaner Corona Case Update
बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर में एक बार फिर कोरोना ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले महीने फरवरी में लगातार शून्य रहने वाली आकंडा मार्च में बढ़ते क्रम में नजर आ रहा है। चिंता की बात यह है कि अब बच्चों में भी कोरोना का असर नजर आने लगा है।
आज बुधवार को आई रिपोर्ट में तीन बच्चे पॉजीटिव है, जबकि एक 21 साल का युवक है। वहीं तीन पूल में पंद्रह लोगों की जांच एक बार फिर की जा रही है।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में हुई कोरोना जांच में करीब 500 सेम्पल थे। इनमें एक ही पॉजीटिव आया, जो नत्थूसर गेट का 21 साल का युवक है। इसके अलावा मंगलवार को जिन लोगों की जांच पूल में थी, उनमें तीन बच्चे पॉजीटिव आये हैं। तीनों ही बच्चे गंगाशहर क्षेत्र के है, जिसमें दो बारह साल के और एक छह साल का बच्चा है। इन्हीं में एक 72 साल के वृद्ध भी है, जिनकी जांच फिर से करवाने की सलाह दी गई है।