ई दिल्ली कोरोना वायरस से परेशान पूरी दुनिया के सामने आज खुशी की खबर सामने आई है। ब्रिटेन में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है आज इसकी शुरुआत ब्रिटेश की 90 वर्षीय महिला मार्गेट (Margaret Keenan) कीनन के साथ की गई। जिन्हें कोरोना वैक्सीन दिया गया है। भारत के 87 वर्षीय शख्स हरि शुक्ला और उनकी 84 वर्षीय पत्नी रंजना शुक्ला का नाम भी शामिल है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस पल को ‘एक बड़ी प्रगति’ बताया और ब्रिटेन में मंगलवार को ‘वी-डे’ या ‘वैक्सीन डे’ होने की बात कही। शुक्ला ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि अंतत: हम इस वैश्विक महामारी के अंत की ओर बढ़ रहे हैं और मैं खुश हूं कि टीका लगवा कर, मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहा हूं। मुझे लगता है कि यह मेरा कर्तव्य है और मदद के लिए जो हो सकेगा वह मैं करूंगा।’
Margaret Keenan, a 90-year-old grandmother, received the first dose of the Pfizer/BioNTech vaccine at 6.31am this morning from nurse May Parsons in Coventry.
Mrs Keenan has been self-isolating for most of this year and is planning a small family "bubble" Christmas to keep safe pic.twitter.com/4KlpotFKte
— The Telegraph (@Telegraph) December 8, 2020