corona in bikaner
Hello Bikaner News : बीकानेर में Corona संक्रमण तेज से फैल रहा है। आज मंगलवार को सुबह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई covid-19 जांच की पहली रिपोर्ट में कुल 118 मरीज अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आए थे। अभी आई दुसरी covid-19 रिपोर्ट में कुल 189 कोरोना मरीज सामने आए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ. बी एल मीणा के अनुसार आज की दोनों रिपोर्ट में कुल 307 मरीज सामने आए है।
चिकित्सा विभाग के आंकडों के अनुसार बीकानेर में कल तक बीकानेर में कुल 993 एक्टिव केस थे जो आज की दोनों रिपोर्ट आने के बाद बढ़कर 1300 हो गए है। विभाग द्वारा जारी की गई कल की कोविड रिपोर्ट अनुसार बीकानेर के कोविड केयर सेंटर में कोई मरीज भर्ती नहीं है वहीं हॉस्पिटल में 4 मरीज भर्ती बताए गए है और 989 मरीजों को होम क्वारेन्टइन किया हुआ है। बीकानेर में कुल 18 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिए गए है।
अभी आई रिपोर्ट में कुल 189 मरीज इन क्षेत्रों से सामने आए है।