Share
चूरू, जितेश सोनी। साप्ताहिक समाचार पत्र युवक के संस्थापक संपादक स्व. सोमदेव शर्मा की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजकीय लक्ष्मी देवी शारदा स्कूल में आयोजित एक समारोह में स्वतंत्र पत्रकार माधव शर्मा ने कहा कि अच्छे पत्रकार को भाषा और विषय पर गहरी पकड. रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्व. सोमदेव शर्मा ऐसे ही दिग्गज व्यक्तित्व थे। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
स्व. शर्मा के साथ के संस्मरण याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे निर्भीक पत्रकारिता के उदाहरण थे। उनके काम से अंचल की पत्रकारिता राष्ट्रीय स्तर तक पहुंची। स्कूली विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि अध्ययन के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व का विकास करने वाली हर गतिविधि में शामिल हों। इससे अपने परिवेश की जानकारी बढती है। शिक्षाविद बलवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सुधींद्र शर्मा ने आभार जताया। कैलाश नवहाल के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में शरतचंद्र शर्मा, राहुल शर्मा, विजय सारस्वत, ओमप्रकाश शर्मा, मधुसूदन, अजय, याकूब सिसोदिया, फोटो पत्रकार जगदीश सोनी व संपादक संगमानंद सहित अनेक लोग मौजूद थे। स्व. शर्मा के परिजनों ने विद्यार्थियों को लेखन सामग्री वितरित की।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page