सादुलपुर hellobikaner.in (मदनमोहन आचार्य): राजस्थान में आपराधिक घटनाएँ रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। आये दिन चोरी, डकैती व लूट की ख़बरें सामने आ रही है। एक ऐसी ही घटना को अंजाम देने चूरू के राजगढ़ (सादुलपुर) में आपराधियों ने प्रयास किया लेकिन गार्ड की सतर्कता से आपराधी अपने मंसूबे में नाकाम रहे।
राजगढ़ (सादुलपुर) के बहल मोड़ तिराहे के पास बीती देर रात्रि को अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देने का कुप्रयास किया मगर गार्ड की सतर्कता के कारण वह असफल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार 6/7 जनवरी की देर रात (आधी रात के बाद) को अज्ञात बदमाशों ने जडिय़ा भवन के आगे स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम तोड़ दिया। एटीएम में 35 लाख रुपए बताए गए हैं।
एटीएम तोड़ते समय जब आवाज सुनकर गार्ड जाग गया व उसने अपराधियों को ललकारा। यह भी अपुष्ट जानकारी मिल रही है कि हालातों को देखते हुए गार्ड ने एटीएम की सुरक्षा के लिए हवाई फायर भी किया…? इस प्रकार की स्थिति में बदमाश एटीएम को छोड़कर भाग निकले। गार्ड ने तत्काल राजगढ़ पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस एटीएम व उसमें जमा राशि को थाने में ले गई।