
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में एक ही परिवार के तीन जनों के शव मिले है। प्रथम दृष्टिया सामूहिक रूप से आत्महत्या का मामला लग रहा है। शव 7/8 दिन पुराने बताए जा रहे है। जानकारी मिली है कि बल्लभ गार्डन में रहने वाले नितिन खत्री अपनी पत्नी व 22 साल की बेटी के साथ घर में मृत अवस्था में मिले।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया। पुलिस ने तीनों शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। बताया जा रहा है कि मृतक इलेक्ट्रिीशियन का काम करता था। उसने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया। अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते उसने ये कदम उठाया है।
View this post on Instagram