Share
हैलो बीकानेर,। राकावत देशस्थ ऋग्वेदी ब्राह्मण महासभा बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष शास्त्री पं. गायत्री प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा नगर विकास न्यास बीकानेर के अध्यक्ष श्री महावीर जी रांका को स्वतंत्रता/गणतंत्रता दिवस पर न्यास द्वारा किये जारहे भाषा एवं कला जगत के अवार्डों में संस्कृत भाषा के विद्वानों का जिसमे वेद,ज्योतिष,कर्मकांड विशेषज्ञो के लिये सम्मान पुरस्कार स्वीकृत करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर शहर छोटी काशी के नाम से विख्यात है न्यास द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले पुरस्कारो में संस्कृत भाषा के विद्वानों का न होना दुर्भाग्यपूर्ण है । इसलिए बीकानेर रियासत काल के प्रथम संस्कृत वेद विद्यालय के संस्थापक सनातन धर्मोपदेश कवि ब्रह्म पं. अमरदास शर्मा के नाम से पुरस्कार स्वीकृत करके शहर की संस्कृत,ज्योतिष, कर्मकांड की प्रतिभाओ को प्रोत्साहन मिलेगा।इस पर न्यास अध्यक्ष श्री रांका ने अतिशीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ के लोकेश शर्मा,मनोज शर्मा, विप्र फाउंडेशन ( युवा)के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू पारीक,अरुण कल्ला,शहरमंत्री मुकेश सारस्वत,अखिल भारतीय दाधीच ब्राह्मण महासभा के आशीष करेशिय,कपिल बहड़, सुनील आसोपा,राकावत देशस्थ ऋग्वेदी ब्राह्मण महासभा के संयोजक राकेश स्वामी,महामंत्री मनीष राकावत,ओम प्रकाश ऋग्वेदी nsv के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विष्णु साध पंचायत रांकावतान के अध्यक्ष सुभाष स्वामी,संजय स्वामी,विकास स्वामी,भाजपानेत्री सुनीता स्वामी,जयप्रकाश स्वामी पं. वेदप्रकाश शर्मा ,राजस्थान ब्राह्मण सभा के मगन जी पाणेचा,पं यज्ञप्रसाद शर्मा हर्षित श्री माली,नरेंद्र पुरोहित,भीमसेन भादानी आदि बीकानेर ब्राह्मण समाज के गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

ये बेटियाँ सोंग : https://www.youtube.com/watch?v=5SsKKu9yp8Y

About The Author

Share

You cannot copy content of this page