हैलो बीकानेर,। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि गांव का र्सवांगीण विकास समन्वित प्रयासों से ही संभव है।
गुप्ता शुक्रवार को पंचायत समिति खाजूवाला की ग्राम पंचायत आडूरी के अटल सेवा केन्द्र में देर रात्रि तक आयोजित रात्रि चौपाल में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने गांव को स्वच्छ रखने, अतिक्रमण ना होने देने, बिजली चोरी रोकने व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में प्रभावी भूमिका निभाएं। उन्होंने इस अवसर पर जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की परिवेदनाओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों को आवश्यक र्निदेश दिए।
ग्रामीणों ने शिकायत करी कि आडूरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त एएनएम प्रायः अनुपस्थित रहती है। इस पर गुप्ता ने एएनएम को गांव में ही रहने तथा बीसीएमओ को इसकी मॉनिटरिंग करने के र्निदेश दिए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आडूरी में चारदिवारी र्निमाण पर उन्होंने र्निदेश दिए कि इस हेतु मनरेगा के तहत र्निमाण करवाया जाये। आडूरी में बनने वाले ग्रामीण गौरव पथ के स्थान के संबंध में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को बताया कि इसे गांव के बीच में से बनवाया जाये, जिससे आमजन को अधिक लाभ मिल सके। इस पर गुप्ता ने सानिवि के अधीक्षण अभियन्ता को र्निदेश दिए कि इस संबंध में संशोधित प्रस्ताव तैयार कर,भिजवाए जाएं। चौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
पनघट पेयजल योजना प्रस्तावित-पीएचईडी के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि आडूरी में पेयजल सुधार हेतु विभाग द्वारा 117.84 लाख रूपये की विस्तृत पनघट पेयजल योजना प्रस्तावित की गई है। इसमें 5 हजार केएल क्षमता का नया रॉ वॉटर स्टोरेज टैंक, 15 मीटर के दो स्लोसैण्ड फिल्टर, 100 केएल का स्वच्छ जलाशय मय पम्प हाउस, 50 केएल क्षमता का भूतल जलाशय मय र्सावजनिक जल स्टैण्ड, पम्पसैट आर्पूति व राईजिंग मैन पाईप लाईन का र्काय प्रस्तावित है। यह परियोजना तैयार कर,स्वीकृति के लिए भिजवा दी गई है।
रखी गईं विभिन्न मांगें-ग्रामीणों ने आडूरी की आबादी भूमि का नियमन करवाने व श्मशान भूमि का पट्टा जारी करवाने की मांग रखी। चक 2एडी में पोलिंग बूथ स्वीकृत करवाने, यहां आबादी भूमि में प्लॉट की कमी व आबादी से श्मशान तक रास्ता बनवाने की मांग की। चक 2 एडी निवासी द्वारा र्दज एफआईआर के तहत अभियुक्तों के विरूद्ध र्कायवाही ना होने की शिकायत की गई। चक 1 केडब्ल्यूएम निवासी के मुरब्बे में हुए अतिक्रमण हटवाने, यहां खराब पाईप लाईन को सही करवाने, चक 2 आरएसएमए में ग्रेवल सड़क बनवाने, गोगलीवाला गांव में विद्युत समस्या, गांव मुगराला की ढ़ाणी मेंं बिजली का बिल समय पर नहीं मिलने, चक 2 आरएसएम में सीएडी के खाले को पक्का करवाने आदि मांगें रखी गर्इं।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी राजेश नायक, तहसीलदार विवेक र्आय, जनप्रतिनिधि मूलचंद, पीएचईडी अधीक्षण अभियन्ता दीपक बंसल, सानिवि अधीक्षण अभियन्ता बसंत आर्चाय व अधिशाषी अभियन्ता राजकुमार जसूजा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के किशोरगृह अधीक्षक शान्तिलाल व्यास, जोधपुर डिस्कॉम अधिशाषी अभियन्ता वसीम इकबाल, लीड बैंक मैनेजर जितेन्द्र माथुर, पंचायत समिति के सहायक अभियन्ता राघवेन्द्र बीका, सीडीपीओ तनु र्शमा, अल्प संख्यक कल्याण विभाग के मोहम्मद आरिफ उपस्थित थे।