Share

कोलंबो । अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी गुरूवार को जब श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के चौथे वनडे मैच में उतरेंगे तो उनके नाम अपने करियर में 300 वनडे मैच खेलने की उपलब्धि भी दर्ज हो जाएगी।
भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की सीरीज़ को मेहमान टीम पहले ही 3-0 से अपने नाम कर चुकी है और फिलहाल उसके लिये गुरूवार को कोलंबो में होने वाला चौथा मैच परिणाम के लिहाज़ से महत्वपूर्ण नहीं है। लेकिन पूर्व कप्तान धोनी के लिये यह मैच उनके करियर में एक और उपलब्धि जोड़ देगा अौर वह वनडे में अपने 300 मैच भी पूरे कर लेंगे।
धोनी ने मौजूदा वनडे सीरीज़ में एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुये मैच विजेता पारियां खेली हैं और वह जबरदस्त लय में हैं। अब तक उन्होंने 299 मैचों में 51.93 के औसत से 9608 रन बनाये हैं जिसमें 10 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं। इसमें नाबाद 183 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ है जो भारतीय खिलाड़ी ने 31 अक्टूबर 2005 को जयपुर वनडे में श्रीलंका के खिलाफ ही बनाई थी।
कपिल देव के बाद देश को विश्वकप विजेता बनाने वाले दूसरे कप्तान धोनी के नाम वनडे करियर में कई रिकार्ड दर्ज हैं। उन्होंने मौजूदा सीरीज़ में ही दो रिकार्ड अपने नाम कर लिये हैं जिसमें दूसरे वनडे में उन्होंने कुमार संगकारा के 99 स्टम्पिंग के रिकार्ड की बराबरी कर ली है और अब 300वें मैच में उनके पास संगकारा को पीछे छोड़ने का भी मौका रहेगा और साथ ही वह विकेट के पीछे 100 शिकार करने वाले भी वनडे के पहले विकेटकीपर बन जाएंगे। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page