Share

नई दिल्ली । नई दिल्ली सरकार ने डीजल पर लगने वाले वैट को कम करने का फैसला लिया है। बता दें कि डीजल पर अभी तक वैट की दर 30 फीसदी थी। अब इसे घटाकर 16.75 प्रतिशत कर दिया गया है। अरविन्द केजरीवाल सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद अब राजधानी में डीजल पहले के मुकाबले काफी सस्ता हो गया है। इसके बाद डीजल की कीमतों में 8 रुपये से अधिक की कमी आएगी।

अरविन्द केजरीवाल सरकार का मानना है कि डीजल की कीमतों में कमी आने से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘दिल्ली कैबिनेट ने डीजल पर लगने वाली वैट की दरों को 30 प्रतिशत से घटाकर 16.75 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से दिल्ली में डीजल की कीमत घटकर 73.64 रुपये हो जाएगी। डीजल 8.36 रुपये सस्ता होगा।’

About The Author

Share

You cannot copy content of this page