Share

16 मार्च को आयोजित होगा मेला

बीकानेर। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि आमजन, व्यापारियों, सेवा प्रदाताओं को डिजीटल भुगतान हेतु प्रोत्साहित करने के लिए 16 मार्च को “डिजी-धन मेले” का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर शनिवार को कलेक्टे्रट सभागार में डिजी-धन मेले की तैयारी बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नीति आयोग के निर्देशानुसार बीकानेर में डिजी-धन मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में विभिन्न बैंकों द्वारा डिजीटल भुगतान सम्बन्धी प्रचार-प्रसार सामग्री, लाइव डेमोन्सट्रेशन व आमजन को डिजीटल भुगतान करने में समर्थ बनाने हेतु उपयोगी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला परिषद की मुख्यकार्यकारी अधिकारी इस मेले की नोडल अधिकारी हाेंगी। उन्होंने मुख्यकार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि इस सम्बन्ध में विस्तृत कार्ययोजना बनाकर, मेले के लिए उपयुक्त स्थान का चयन शीघ्र कर लिया जाए।

जिला कलक्टर ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेले के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों से समन्वय रखते हुए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। मेला स्थल पर सफाई, प्रकाश, पेयजल, शौचालय, एलईडी स्क्रीन, वाई-फाई, बैठने, यातायात आदि की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। मेले में जनप्रतिनिधियों, औद्योगिक संगठनों, आमजन, कॉलेज के विद्यार्थियों आदि की अधिकाधिक भागीदारी के प्रयास किए जाएं। प्रमुख स्थलों पर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा आमजन मेले में भाग ले सकें।

लगेंगी विविध स्टॉल्स- मेला स्थल पर विभिन्न बैंकाें, तेल विपणन कम्पनियों, खाद कम्पनियों, दुग्ध, कृषि आदि से सम्बन्धित विभिन्न सेवाओं का प्रदर्शन व विक्रय होगा। यहां भामाशाह व आधार नामांकन की सुविधा भी दी जाएगी। बायोमेट्रिक सत्यापन से राशन वितरण का प्रदर्शन किया जाएगा। रिलायंस, एयरटेल, पेटीएम, वोडाफोन आदि कम्पनियों की डिजीटल पेंमेंट सम्बन्धित स्टॉल्स लगेंगी। रसद विभाग द्वारा अन्नपूर्णा स्टॉल भी लगाई जाएगी।

ये होंगे कार्य- मेला स्थल पर विभिन्न बैंकाें द्वारा मोबाइल वॉलेट बनाना व उनसे भुगतान, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भुगतान एवं डिजीटल भुगतान के अन्य विकल्पों के प्रयोग की जानकारी दी जाएगी। अवितरित रूपे कार्डों का वितरण व एक्टिवेशन तथा बैंक खातों में आधार सीडिंग की व्यवस्था होगी। ई-मित्र से प्रदत्त सेवाओं में डिजिटल भुगतान, ई-मित्र पर मोबाइल वॉलेट बनाना एवं उससे भुगतान के प्रदर्शन की व्यवस्था होगी। मेले में लक्की ग्राहक योजना व डिजी व्यापार योजना के विजेताओं को पुरस्कृृत किया जाएगा।

बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नमृता वृष्णि, जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी, एसीपी सत्येन्द्र सिंह, उपनिदेशक सांख्यिकी जी के माथुर, एलडीएम जितेन्द्र माथुर, बलविन्द्र चुग सहित नगर निगम, नगर विकास न्यास, शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page