Share

बीकानेर,। भारतीय प्रशासनिक सेवा (बैच-2016) के 18 प्रशिक्षु अधिकारियों ने गुरूवार को जिला कलक्टर वेदप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह से कलक्ट्रेट सभागार में मुलाकात की।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि नव चयनित अधिकारी, अपने अधीनस्थ अधिकारियों से समन्वय बनाए रखें। सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को प्राथमिकता दें तथा प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि टेबल एवं फील्ड, दोनों स्थानों पर अच्छा कार्य करना एक बेहतर अधिकारी की निशानी होती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी आमजन को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कार्य करंे।
जिला कलक्टर ने कहा कि आज समय बहुत में बदलाव आए हैं। सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान संभव हुआ है। ऐसे में अधिकारियों की जिम्मेदारी भी बढ़ी है। उन्होंने मुख्यमंत्राी राजश्री योजना तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना सहित राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने कानून व्यवस्था संधारण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के संबंध में अनुभव साझा किए तथा यहां आयोजित राजस्थान कबीर यात्रा एवं अन्य नवाचारों के बारे में बताया। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नम्रता वृष्णि ने ग्रामीण विकास तथा नगर निगम आयुक्त आर. के. जायसवाल ने पब्लिक डिलिंग विषय से संबंधित जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा तथा नगर विकास न्यास सचिव महेन्द्र सिंह मौजूद थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page