hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com  अनेकों प्रतिभाओं का शहर बीकानेर वैसे तो हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चूका है। बात अगर संगीत या गाने की हो तो राजस्थान की पहचान बना गीत “केसरिया बालम पधारों मारे देश” की सिंगर भी बीकानेर से ही थी तो देश का इंडियन आइडल -2 भी बीकानेर से ही था।

 

इसी क्षेत्र में बीकानेर के उभरते युवा कलाकार मुदित पारीक के राजस्थानी गाने “पाछी पीहरिये” का टीजर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन द्वारा लॉन्च किया गया। संभागीय आयुक्त ने टीजर की प्रशंसा करते हुए युवा गीतकार को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।

 

गीत निर्माता मुदित पारीक ने बताया कि जल्द ही आने वाला प्रेमपरक ये गीत राजस्थानी संस्कृति की झलक प्रस्तुत करेगा।

PAACHI PIHARIYE पाछी पीहरिये TEASER - Mudit Pareek

About The Author

Share

You cannot copy content of this page