दिल्ली hellobikanerin राजस्थान पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी दिल्ली बॉडर पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के किसान आंदोलन सभा स्थल पर पहुंचने से राजनीतिक गलियारों में हलचल हो गई है।
आज ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो व् नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने NDA के गठबंधन से अलग होने की घोषणा है। ऐसे में दोनों जाट नेताओं का एक साथ दिखाई देना एक बार तो राजनीति में चर्चा का विषय बनेगा ही।
कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी का नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सांसद हनुमान बेनीवाल के किसान आंदोलन सभा स्थल पर पहुंचने पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। दोनों जाट नेताओं को एक साथ दिखाई देने से राजस्थान में भी किसान आन्दोलन जोर पकड़ सकता है।
किसान जहाँ, कांग्रेस वहाँ। आज शाजापुर बॉर्डर पहुँचकर छोटे भाई श्री @hanumanbeniwal जी को केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ NDA से नाता तोड़कर किसानों के हित में संघर्ष का रास्ता चुनने पर बधाई दी। #FarmersProtests pic.twitter.com/imZokOHNG5
— Rameshwar Dudi (@RameshwarDudi) December 26, 2020