
hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर के बिन्नाणी कॉलेज में वाणिज्य विषय की व्याख्याता डॉ. ऋचा जोशी की माता शकुन्तला देवी पत्नी स्व. प्रहलाद राय जोशी का निधन आज सुबह बीकानेर के कोठारी अस्पताल में हो गया।
जानकारी के अनुसार डॉ. ऋचा जोशी की माता शकुन्तला देवी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी तथा उनका इलाज बीकानेर के डॉक्टरों द्वारा चल रहा था रविवार रात अचानक तबियत ज्यादा ख़राब होने के कारण उनको बीकानेर के कोठारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहाँ आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
शकुन्तला देवी की अंतिम यात्रा कल सुबह (18 मार्च) 8.30 बजे उनके निवास स्थान V-E-185 जय नारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर से चौखूंटी जाएगी वही तीये की बैठक भी कल (18 मार्च) जस्सूसर गेट चौपटा पर सायं 6.30 बजे से 7.30 बजे तक रखी गई है। नियमित बैठक निवास स्थान पर 5.30 बजे से 7.00 बजे तक रखी गई है।