Share

नौनिहालों का हुआ तिलक सत्कार एवं अभिनन्दन

हैलो बीकानेर,लूणकरणसर/महाजन। आँखों में सपने, चेहरे पर खिलखिलाहट लेकर पहुंचे नौनिहालों ने अपने हौंसलों से हुंकार भरी। अवसर था उपखण्ड के गोपल्याण में स्थित इक्कीस एकेडमी फॉर एक्सीलेंस में प्रवेशोत्सव का। सोमवार को मनाए गए प्रवेशोत्सव के दौरान नवप्रवेशी एवं संचालित सत्र के विद्यार्थियों का तिलक सत्कार एवं अभिनन्दन करते हुए मुंह मीठा करवाया गया तो उनके चेहरे पर मुस्कान पसर गई।

015 016
बच्चों के सपनों को एक दिशा देने की बेहतरीन कोशिश एवं विश्वास के साथ संस्था अध्यक्ष आशा शर्मा एवं संस्थान से जुड़े जयश्री शर्मा, कृष्णकुमार गोदारा, शक्ति कुमार ने सभी विद्यार्थियों को रोळी-तिलक लगाकर मोळी-धागा बांधा। प्रवेशोत्सव में बोलते हुए इक्कीस एकेडमी सचिव और वरिष्ठ पत्रकार डॉ.हरिमोहन सारस्वत ने कहा कि अब समय की लय को पहचानने की आवश्यकता है। जिसने समयनुसार अपनी योग्यता को पहचानकर सही जगह पर उपयोग करना सीख लिया उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। संस्था प्रधान राजूराम बिजारणियां ने कहा कि विद्यार्थियों को नए सत्र के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ किताबों के बाहर की दुनियां से भी रू-ब-रू करवाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि जीवन के विभिन्न आयामों को समझने में सहूलियत हो। इससे पूर्व सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों ने सरस्वती प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलन किया। इस अवसर पर बच्चों ने योगाभ्यास एवं प्राणायाम भी किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page