hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। जलदाय विभाग बीकानेर द्वारा सूचित किया जाता है कि लाइन पुलिस चौराहा क्षेत्र के पास बिछवाल से आने वाली मुख्य पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके कारण 20 जून 2025 (शुक्रवार) को संबंधित मरम्मत कार्य किया जाएगा।
इस मरम्मत कार्य के दौरान जैलवेल टंकी एवं गोगागेट टंकी से जुड़ी समस्त पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कारण इन टंकियों से जुड़े क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हो पाएगी।
विभाग द्वारा युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है और शीघ्र ही आपूर्ति सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं। शहरवासियों से अनुरोध है कि वे 20 जून को पानी का उपयोग सावधानीपूर्वक एवं आवश्यकता अनुसार ही करें। असुविधा के लिए विभाग खेद प्रकट करता है।