hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, बाड़मेर, hellobikaner.com राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा आयोजित लिपिक भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार को बाड़मेर के एक परीक्षा केन्द्र पर दूसरे की जगह परीक्षा देते एक डमी अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

 

 


बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी सुरेश कुमार विश्नोई अजाणियों की ढाणी नेड़ीनाड़ी थाना धोरीमन्ना को मूल अभ्यर्थी अशोक कुमार के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

 

 

 


आनंद ने बताया कि एसीजेएम कोर्ट संख्या दो बालोतरा के न्यायाधीश द्वारा थाना सदर पर रिपोर्ट देकर बताया गया कि रविवार को हाईकोर्ट जोधपुर द्वारा कनिष्ठ न्यायिक सहायक, कनिष्ठ सहायक और लिपिक ग्रेड भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा केंद्र महाराजा पब्लिक स्कूल में अभ्यार्थियों की प्रवेश द्वार पर जांच के दौरान अभ्यर्थी अशोक कुमार के आधार कार्ड और प्रवेश पत्र में दिए गए फोटो व उसके द्वारा उपस्थिति पत्रक पर लगाए जाने के लिए लाए गए फोटो का मिलान किए जाने पर फोटो भिन्न पाई गई।

 


अभ्यर्थी के हस्ताक्षर भी प्रवेश कार्ड पर किए गए हस्ताक्षर से भिन्न मिले। डमी अभ्यार्थी होने के शक पर कंट्रोल रूम को सूचना देकर फोटो खींच कर प्रोविजनल तौर पर परीक्षा देने के लिए अनुमति किया गया। परीक्षा के दौरान परीक्षावीक्षक द्वारा अभ्यर्थी के डमी होने की संभावना जाहिर की।


अभ्यर्थी अशोक कुमार के निवास पर पुलिस टीम को भिजवा कर जांच करवाने पर अभ्यर्थी अशोक कुमार नहीं होकर सुरेश कुमार होना और बायोमेट्रिक जांच करवाने पर फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं हुआ। इस पर मुकदमा दर्ज कर डमी अभ्यर्थी सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा की जा रही है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page