hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर में इन दिनों अपराध के साथ साथ कुछ युवाओं में नशीले पदार्थो का सेवन करने के भी मामलें सामने आ रहे है। बीते महीने से शहर के जागरूक युवा वेद व्यास के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शहर से नशे की जड़ों को उखाड़ फेंकने को लेकर संकल्पित नजर आ रहे है।

इन सब के बीच बीकानेर के कुछ युवाओं ने बीकानेर को नशा मुक्त करने की आवाज उठाई है। जिसके चलते लगातार कोई ना कोई एक्टिविटी बीकानेर शहर में हो रही है।

वेद व्यास ने बताया नशा रोको अभियान मुहिम के तहत शनिवार को नाथ जी धोरे के पास नव निर्माणाधीन पुष्करणा छात्रावास में जागरूक युवा एकत्रित हुए। और पूरे छात्रावास परिसर में सफाई अभियान चलाया इस दौरान बीकानेर सोशल मीडिया और अपने वीडियो और रील्स को लेकर चर्चाओं में रहने वाले ईशा नाथ मंडल के युवाओं ने भी शिरकत की और भजन मंडली के साथ सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।

छात्रावास के हालात यह थे कि वहां पर जमघट लगाने वाले नशेड़ियों ने एक भी कमरे और बाथरूम को नही छोड़ा जिसे नशे के दौरान काम न लिया गया हो। शराब की टूटी बोतलें, गांजा ,अफीम स्मैक के साथ सिगरेट ,इंजेक्शन , नशीली दवाओं की बोतलें फॉयल पेपर,10-20 रुपयों के अधजले नोट इस बात की ओर इशारा कर रहे थे ये जगह पूरे तरीके से नशेड़ियों के नियंत्रण में। सफाई अभियान के दौरान इस सब सामग्री को कट्टे में डालकर बाहर फेंका गया, तकरीबन इस परिसर में 10 कट्टे नशीले वस्तुओं का कचरा निकला।

इस मौके पर वेद व्यास के साथ बृजमोहन पुरोहित,विक्रम सिंह राजपुरोहित, संतोष पुरोहित, बजरंग तंवर,गिरधर जोशी, ऋषि पारीक, सेठी किराड़ू, भव्य, विक्रम हर्ष , रामदेव कालू व्यास, विशेष व्यास, विक्की पुरोहित, हिमांशु किराड़ू, दाऊजी लहरी, जीतू भादानी, भूतनाथ मंडल, सहित कई जागरूक युवा मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page