hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com रीट शुरू होते ही नकल करने का केस सामने आ गया है। बीकानेर में रीट परीक्षा के दौरान दो अभ्यर्थियों के पास से ब्लूटूथ लगा हुआ डिवाइस बरामद हुआ है। इस डिवाइस के साथ कुछ अन्य उपकरण भी मिले हैं जो कपड़ों में छुपाए गए थे। सभी उपकरण बरामद कर लिए गए हैं।

 

 

दोनों अभ्यर्थी दिनेश और प्रदीप को हिरासत में भी ले लिया गया है। दोनों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। बीकानेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेएनवीसी थाना क्षेत्र में स्थित एक सेंटर पर यह दोनों छात्र परीक्षा देने पहुंचे थे। तलाशी के दौरान दोनों के पास से डिवाइस मिले। मौके पर ही जिला पुलिस अधीक्षक भी आ पहुंचे। सीएसटी, डीएसटी और लोकल पुलिस की चैकिंग के दौरान ये खुलासा हुआ।

 

 

महिला अभ्यर्थियों को भी कुर्ती और अन्य सादा वस्त्रों में बुलाया गया था। लेकिन कई सेंटर्स पर पुरुष अभ्यर्थी पूरी बाजू की शर्ट पहनकर पहुंचे तो शर्टं उतरवा दी गई। महिला अभ्यर्थी चुन्नी लेकर आई तो उसे भी हटवा दिया गया। कानों के कुंडल, पैरों की बिछिया, हाथ के कड़े कुछ भी परीक्षा केंद्र के लिए अलाउ नहीं किया गया। इस कारण अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

 

बीकानेर में सार्दुल स्कूल के बाहर दस मिनट विलंब से पहुंचे युवक को प्रवेश नहीं दिया गया। वो पुलिस कर्मचारी के आगे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा लेकिन साफ तौर पर मना कर दिया गया। इसी सेंटर पर कुछ और केंडिडेट्स विलंब से पहुंचने के कारण परीक्षा से वंचित रह गए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page