हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में गंग कैनाल में पूरा पानी दिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को भी किसान आंदोलनरत रहे।
ग्रामीण मजदूर किसान समिति (जीकेएस) ने जहां जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष आज भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा, वही किसान संघर्ष समिति व अन्य किसान संगठनों ने ग्राम साधुवाली के समीप गंग नहर के लिंक चौनल पुल पर रोष प्रदर्शन किया। यहां पर किसानों ने श्रीगंगानगर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र से भाजपा तथा कांग्रेस के विधायकों के पुतले जलाते हुए आरोप लगाया कि इनकी अनदेखी के कारण ही पूरा पानी नहीं मिल रहा।
श्रीगंगानगर-अबोहर पंजाब मार्ग पर गांव साधुवाली में लिंक चौनल नहर पुल पर किसान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष अमरसिंह बिश्नोई,गंग कैनाल प्रोजेक्ट के पूर्व चेयरमैन गुरबलपालसिंह संधू, दिलबागसिंह संधू, अमतेंद्रसिंह क्रांति, मनजीतसिंह, मनोहरलाल बिश्नोई,सुखबीरसिंह फौजी,सुखचरणसिंह प्रधान, सरपंच सुंदरसिंह,राधेश्याम बिश्नोई, जीतसिंह संधू,मनोहरलाल शाक्य, मुकेश कुमार सीगड़, जसकरणसिंह,मक्खन महावर तथा नरसीराम भादू आदि काफी संख्या में किसान इकट्ठे हुए।