hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। राजस्थान में भाजपा जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर धीरे धीरे पर्दा उठता नज़र आ रहा है। गत दिनों भाजपा ने पांच जिला संगठनों में अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली और जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी।
जिसमें भरतपुर शहर जिला का शिवानी दायमा को अध्यक्ष बनाया गया है। अलवर दक्षिण से अशोक गुप्ता और उत्तर से महासिंह को पार्टी का जिलाध्यक्ष चुना गया। अजमेर शहर में वर्तमान जिला अध्यक्ष रमेश सोनी को दोबारा मौका मिला है। अजमेर देहात का जीत मल प्रजापत को जिला अध्यक्ष चुना गया है।
बात बीकानेर की करें तो आज भाजपा बीकानेर देहात में जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जगत नारायण जोशी ने भाजपा संभाग कार्यालय बीकानेर में आवेदन पत्र लिये। भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष के लिए 10 आवेदकों ने आवेदन किये।
जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच पड़ताल के बाद 3 आवेदन पत्र किए खारिज, 7 आवेदन पत्र सही पाए गए। कल सर्वसम्मति होने पर सहकारी मंत्री गौतम कुमार दक की उपस्थिति में भाजपा संभाग कार्यालय में घोषणा हो सकती है।