hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकनेर। बिजली कंपनी के अनुसार राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम पुगलरोड 132 केवी सब स्टेशन में विद्युत उपकरणो के आवश्यक रख रखाव के लिए 31 जनवरी को विद्युत आपूर्ति सुबह 07:00 बजे से 11:00 बजे तक बाधित रहेगी।

सोनगिरी कुंआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबू बारी के अंदर सेटेलाईट हास्पिटल, जस्सूसर गेट के अंदर व बाहर सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नैनों का मौहल्ला, चूना भट्टा, कालू मोदी बाडे के पास, प्रताप बस्ती के पास, कब्रिस्तान, चौखंटी पुलिया, सुभाष रोड, जिन्ना रोड, मघा राम कॉलोनी, चैन नाथ धुना, कोठारी हास्पिटल के पास, रांकावत भवन, पूगल बस स्टैण्ड, पंडित धर्म कांटा, प्रताप बस्ती, ट्यूबवैल न. 5, पारीक चौक, कसाईयों की बारी, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुंआं, दाउजी मंदिर रोड, चूनगरों का मौहल्ला, जोशीवाडा, दोपीर, डागा चौक, डूडी सिपाहियों का मौहल्ला, भाटियों का चौक, आसानियों का चौक, तेली बडा, चुनगरों का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुआं, जगमन कुंआ, रामा मोदी, प्रताप माल के पीछे, कसाई बारी, मीट मार्केट, करणी इण्डस्ट्रीयल एरिया, सरकारी अस्पताल, एमपी कॉलोनी सेक्टर 9 से 17, उन मण्डी, पूगल रोड ब्रिज, एमपी कॉलोनी सेक्टर 5, भीम नगर रामपुरा बाई पास, रंगोली फेक्ट्री, काजरी फॉर्म हाउस, लालगढ स्टेशन, छत्ता फेक्ट्री, एमपी कॉलोनी सेक्टर 3 व 4, रामपुरा गली न. (1-20). कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओडों का मौहल्ला, रेल्वे वर्क शॉप, गली न. 23, एमपी कॉलोनी सेक्टर 6.7.8.1.2, नत्थूसर बास, नया शहर थाना, माहेश्वरी भवन, विश्वकर्मा गेट, एमएम ग्राउण्ड के पीछे, पुष्करणा स्टेडियम,विवेकनाथ की बगेची, ईदगाह बारी के पीछे, माहेश्वरी भवन, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, सर्वोदय बस्ती, पंडित धर्मकांटा, रेल्वे वर्क शॉप, रेल्वे हास्पिटल, गुरुद्वारा, अंत्योदय नगर, हसन प्रसाद वाला डीटीआर, जवाहर नगर, एसबीबीजे बैंक, हरिजन बस्ती, एमएम ग्राउण्ड के पीछे, नत्थुसर बास, बंग्ला नगर, पूगल रोड, सब्जी मण्डी, चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बेग्ला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्णा विहार, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एमआरएफ टायर शोरूम, भाया होटल, जालू जी की खेडी, सरकारी स्कूल के पास, वैलीयेन्ट स्कूल, बाबू मार्केट, 33 केवी उपभोक्ता, वाटर वर्क्स और बीकाजी।

समय दोपहर 02.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक

गहलोत हॉस्पिटल, शकर पान के पास, पी एन भवन, खेतेश्वर बस्ती, गोपेश्वर बस्ती, कहानी कॉलोनी, मोहन पापड़, सोनालिया भैरू मंदिर।

समय सुबह 7 बजे से 10 बजे तक

ट्रांसपोर्ट नगर

समय प्रातः 9 बजे से 12.30 बजे तक

हॉर्स फार्म, कैमल फार्म, कीन कॉलेज, विजय वर्गीय ढाणी, वसुंधरा कॉलोनी, सूर्य कुंज, कल्ला फैक्ट्री, केशव नगर, गौतम नगर, कल्ला जी पेट्रोल पंप के पास, जोरबीर कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, कैमल फार्म, ट्रीट प्लांट, मेहता कूलर फैक्ट्री के पास, गढ़वाला रोड उदासर कृषि क्षेत्र, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव नगर, बीकानेर फिटनेस सेंटर, जोधपुर-गंगानगर बायपास, महादेव एन्क्लेव, इरफान कॉलोनी, पेमासर रोड कृषि, जयश्री मिनरल्स एंड सप्लायर्स, केजी माइस, फिटनेस सेंटर के पास।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page