hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। बिजली कंपनी के अनुसार जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान बुधवार 14 मई को प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

बागवानो का मौहल्ला, गरासियो का मौहल्ला, रोशनीघर चौराहा, नाथु की ताल, शेखो का मौहल्ला, हरीजन बस्ती, बड़ी गुवाड़ का क्षेत्र ।

प्रातः 08:00 बजे से 10:00 बजे तक

रामदेव मदिंर, विवेक बाल निकेतन स्कूल, गायत्री मदिंर, गोकुल सर्किल, पुष्करणा स्टेडियम, ईदगाह बाडी अंदर-बाहर, गीता रामायण स्कूल, बेसिक कॉलेज, गेरू लाल विहार, मुन्दड़ा चौक, गोपी नाथ भवन, लखोटिया का चौक, रगुनार कुआं, साले की होली, पीएचईडी, हरलोई हनुमान मदिंर, हरिजन बस्ति, बेनीसर बारी, राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव, फूलनाथ स्कूल, चेतनानंद रोड, मुदंडा बगीचा, नत्थुसर टंकी, नत्थुसर गेट, जोशी टेंट हाउस, हर्षोलाई बड़ा गवाड़, काशनंदी, नथानियो की सराय, नथानियो का चौक, मोहता चौक, मरूनायक मन्दिर, वैदो का चौक, सब्जी मंडी का क्षेत्र।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page