hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। बिजली कंपनी के अनुसार विद्युत तंत्र के रख रखाव के लिए 30 जनवरी को विद्युत आपूर्ति सुबह 09:00 बजे से 12:30 बजे तक निम्न स्थानों पर बाधित रहेगी।

उदासर गांव पैनासर गांव और विराट नगर, आर्मी गेट के पास, डिफेंस कॉलोनी, हेत नगर, मिडटाउन स्कूल के पास, वैशाली नगर, गांधी चौक, ग्रीन फील्ड स्कूल के पास, पंचारिया कॉलोनी, करणी विहार कॉलोनी, भावर कॉलोनी और श्रीनाथ एनक्लेव, हार्मनी कॉलोनी, नेचुरल ग्रीन के पास, शाना स्कूल, दो भाई डेवलपर कॉलोनी, बिकानो रिजॉर्ट, पोल फैक्ट्री

सुबह 10:00 बजे से 13:30 बजे तक

डेयरी एवं करणी नगर सबस्टेशन के अंतर्गत क्षेत्र, पशु चिकित्सा, गांधी नगर (सरकारी कॉलोनी), भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटनरी सर्किल, नीलम ट्रेवल्स, एसीबी, एसबीआई बैंक, फ्लेम गैस, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, राठौर ट्रेवल्स, नरेंद्र भवन, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एन्कलेव, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार कार्यालय, लालगढ़ नलकूप, आरसीपी कॉलोनी, बीडवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, कृषि मंडी, रोडवेज, सागर होटल, अमूल डेयरी, वसंत विहार, लालगढ़ पैलेस, करणी सिंह स्टेडियम, सेक्टर सी, समता नगर, करणी नगर सेक्टर डीएई, पंप हाउस, एचटी कनेक्शन, आरएसी कॉलोनी

About The Author

Share

You cannot copy content of this page