नई दिल्ली पिछले 13 दिनों से कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियन के नेताओं की गृह मंत्री अमित शाह से मीटिंग होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह ने कल सरकार के साथ तीनों कृषि कानूनों पर होने वाली बैठक से पहले आज शाम 7 बजे किसान नेताओं को बुलाया है।
देश के कुछ हिस्सों में किसानों द्वारा सड़क और रेल यातायात बंद करने, राजमार्गों को अवरुद्ध करने और बाजारों को बंद करने, आपूर्ति को प्रभावित करने के लिए देशव्यापी भारत बंद का आह्वान किया गया था।
कोरोना वैक्सीन की शुरुआत : Margaret Keenan बनी ‘फाइजर वैक्सीन’ लेने वाली दुनिया की पहली शख्स , देखें वीडियो
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “मेरे पास फोन आया। अमित शाह ने एक बैठक बुलाई है, हमें शाम 7 बजे बुलाया गया है।” टिकैत ने कहा कि दिल्ली के पास राजमार्गों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान नेता बैठक में भाग लेंगे।
आज शाम 7 बजे गृह मंत्री के साथ बैठक है। हम सिंघु बॉर्डर जा रहे हैं और फिर वहां से गृह मंत्री की बैठक में जाएंगे: राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता #FarmersProtest pic.twitter.com/fkOPumWr5g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2020
किसान यूनियनों का 26 नवंबर से विरोध प्रदर्शन जारी है और कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्रियों से बुधवार को एक बार फिर वार्ता करेंगे।
इससे पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। खट्टर भारत बंद के दौरान दिल्ली में ही थे और उन्होंने कृषि मंत्री से खुद उनके निवास पर जाकर मुलाकात की।