hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। जिले के लूणकरनसर में आज अन्नदाताओं ने पानी की मांग को लेकर चक्काजाम किया है। राजस्थान सरकार से नाराज किसानों ने आज आन्दोलन शुरू कर दिया है।

किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से चक्काजाम कर आन्दोलन का आश्वासन दिया है। किसान नेशनल हाइवे पर पहुच कर प्रदर्शन कर रहे है।  अगर किसानों ने नेशनल हाइवे बंद कर दिया तो बड़ी दिक्कत आ सकती है । बाज़ार में कुछ दुकाने बंद तो कुछ दुकाने खुली दिखाई दी।

किसान नहर को चार भागों में विभक्त कर सरकार से दो बारी में पानी की मांग कर रहे है। राज्य सरकार ने इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की, कुछ दिनों पहले खाजूवाला, लूणकरनसर व बीकानेर के किसानों ने नहर के पानी को लेकर आन्दोलन व धरना प्रदर्शन भी किया गया।

राजस्थान सरकार के सिचाई विभाग ने अतिरिक पानी देने के सम्बन्ध में कोई कार्रवाई नहीं की तो किसान आज सुबह लूणकरनसर व आस पास के गाँवों में एकत्रित हो कर चक्काजाम कर दिया।

लूणकरनसर के अलावा घडसाना, महाजन, बामनवाली, जामसर, हंसेरा, पीपेरा, अर्जुनसर, खाजूवाला, 620, पूगल, छत्तरगढ़, सत्तासर में भी किसानों द्वरा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस सभी जगहों पर भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात दिखाई दे रहा है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page