hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदनमोहनआचार्य, hellobikaner.comचौधरी कुम्भराम लिफ्ट नहर परियोजना की वितरिकाओं में सिंचित व्यवस्था से वंचित तारानगर क्षेत्र के विभिन्न गाँवों के किसानों ने गुरुवार को भाजपा नेता राकेश जांगिड़ के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जांगिड़ ने बताया कि क्षेत्र में कृषकों को सिंचाई का पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है।

 

 

पर्याप्त पानी न मिलने से किसानों की फसलें खराब हो रही है बार-बार ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराने पर भी सिंचाई व्यवस्था सुचारू नहीं हो रही है विभाग के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। ग्रामवासियों ने उग्र होते हुए नहर विभाग के अधिकारियों से कोई वार्ता न करते हुए एसडीएम से बात करने की मांग की। उपखंड अधिकारी ने मौके पर संबंधित अधिकारियों को बुलाकर सिंचाई व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए।

 

 

ग्रामवासियों को पर्याप्त सिंचाई पानी उपलब्ध कराने, सिंचाई पानी की बारी बांधने, गस्त करने आदि मांगों पर लिखित सहमति बनने पर धरना समाप्त किया गया। इस मौकै पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष महावीर पूनियां, जिप सदस्य तिलोकाराम कस्वां, मो.तैयब, राजेंद्र जोईया, राकेश टाक, शिवकुमार शर्मा, किशन सहारण, नरेश सैनी, सेठी पेंटर, मो.फारुख, समीर खान, पंकज जांगिड़, राहुल जोशी, विनोद शर्मा झांझनी, झिंडुदास, रामेश्वर, गुरुदयाल, महावीर सहारण, सिंह, रघुवीर सिंह, ओमप्रकाश गिंवारिया,मुकेश शर्मा, रेंवत शर्मा, विकास श्योराण,मनोज चौधरी, रामकुमार, जैसाराम, दिनेश, अमरसिंह, महेंद्र, रणवीर सिंह, शीशपाल, नागरमल, कानुराम, मदन लाल, सोहन, बलवीरसिंह, किशन सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page