hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर में आज जबरन धर्मांतरण कराए जाने की सूचना पर पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया है। मामला सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय नागरिकों ने धर्मांतरण के खिलाफ जमकर विरोध किया।

मामला मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के बंगलानगर का बताया जा रहा है जहाँ एक घर में यह गतिविधि चल रही थी, वह किराए पर लिया गया था। यहां पुरुष, महिलाएं और बच्चे मौजूद थे, जिनमें से कुछ असाध्य रोगों से पीड़ित थे। मौके पर प्रार्थना की आवाजें भी आ रही थी। जिसे लेकर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई। आरोप है कि कुछ लोगों को धर्मांतरण के लिए रुपये देने का लालच दिया गया था।

यहाँ पर मौजूद लोग नोखा, नागौर और तेलंगाना से आये हुए थे और कुछ लोग ऐसे भी थे जिनके पास वापस जाने तक के पैसे नहीं थे।

इस दौरान मोहल्ले के लोगों और हिंदू संगठनों ने घर में मौजूद लोगों से मारपीट की, जिससे कुछ लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल शांत कराया और संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर मुक्ताप्रसाद थाने भेज दिया।

पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त कर ली है और सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

बीकानेर के बंगला नगर में धर्मान्तरण की आशंका, मौके पर पुलिस

About The Author

Share

You cannot copy content of this page