Share

बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। अप्रेल बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के मुख्य संरक्षक शिवरतन अग्रवाल ने आज शाम भोमिया भवन में आयोजित गणगौर महोत्सव का शुभारंभ गवर माता की विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया।बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा गणगौर पर्व के उपलक्ष में  आयोजित गणगौर  गीत उत्सव में शहर की महिला और परुषों की मंडलियों ने ढोल नगाडों की धुन पर गीत प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर शिवरतन अग्रवाल ने कहा की हमारी पुरातन संस्कृति को बनाये रखने और नयी पीढी को संस्कार देने के लिए इस तरह के गीतों का संरक्षण जरूरी है। महोत्सव मे बाबू महाराज समूह. बिन्दू अग्रवाल समूह सखियों की टोली सन्जू एण्ड ग्रुप अनिता गोस्वामी की टोली. सुशीला नन्दनी अग्रवाल की टोली तथा चन्दा सेवक की सहेलियों ने ईसर गवर के गीत गाये सभी विजेता टीमो को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की तरफ से 2100 सौ रुपये नगद  जियो का स्मार्ट फोन 6 महीने के रिचार्ज सहित पुरस्कार के रूप मे दिया गया। पापड भुजिया मेन्यू फै. एसोसिएशन के अध्यक्ष घेवरचंद मुसरफ ने कलाकारों का आभार व्यक्त किया । प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी ने बताया कि गवर गीतों भरी शाम का संचालन श्रीमती सुधा आचार्य ने किया इस कार्यक्रम

About The Author

Share

You cannot copy content of this page