Share
चूरू,जितेश सोनी । चंद्र फिल्मस् प्रोडक्शन के बेनर तले बनी राजस्थानी भाषा की फिल्म ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ का प्रोमो बुधवार को यहां नगरश्री सभागार में लॉन्च हुआ। कार्यक्रम में फिल्म के मुख्य अभिनेता नागेन्द्रसिंह ने कहा कि फिल्म में सभी ने कड़ी मेहनत की है। नागेन्द्रसिंह ने कहा कि ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ फिल्म आज की आवश्यकता है। शिक्षाविद् देवेन्द्र जोशी ने कहा कि ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ फिल्म समाज को बेटी बचाने का संदेश देगी। जोशी ने कहा कि युवाओं को अधिकाधिक संख्या में यह फिल्म देखने के लिए प्रेरित किया जायेगा। जोशी ने इस विषय पर फिल्म बनाये जाने की सराहना की। संगीतकार राजेन्द्र शरणोत ने फिल्म के गीत व संगीत की चर्चा करते हुए कहा कि यह सभी दर्शकों को बहुत पसंद आयेगा। फिल्म कलाकार गजानंद प्रजापत, खलनायक आशीष गौतम आशु, इमरान खोखर, देवनारायण शास्त्री, कविता पारीक, आशुतोष उपाध्याय आदि ने फिल्म के बारे में बताया। मंचस्थ अतिथि हरिकृष्ण रवि व हाजी मोहम्मद याकुब सिसोदिया ने फिल्म की सफलता की कामना की। विजय सारस्वत, राहुल शर्मा, बीरबल नोखवाल, गोविन्द लुगरिया आदि ने अभिनेता नागेन्द्रसिंह, शिक्षाविद् देवेन्द्र जोशी सहित अतिथियों का माल्यार्पण करके अभिनंदन किया। निर्माता एवं निर्देशक राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि फिल्म ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ समाज को बेटी बचाने का संदेश देने के साथ-साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी। इस फिल्म में कुल छह गीत हैं। निर्माता-निर्देशक राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि इस मौके पर कलाकार आशीष गौतम आशु, गजानंद प्रजापत, इमरान खान खोखर, देवनारायण शास्त्री, कविता पारीक, आशुतोष उपाध्याय आदि का अभिनंदन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पोस्टर डिजाइनर दिनेश सैनी, फाइट मास्टर योगसा, लेखक महेश सैनी, सद्दाम हुसैन, सुरेश शर्मा सुजानगढ़, मोहम्मद सरवर, मोहम्मद अरशद, अब्बास अली, संदीप कुमार, रवि सेन, गिरधारीलाल सैनी, जगदीश सोनी आदि मौजूद थे। शेखावत ने बताया फिल्म के पांच पोस्टरों में से एक पोस्टर का लोकार्पण पिछले दिनों कोटा में हो चुका है। शेखावत ने बताया कि ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ के दूसरे पोस्टर का लोकार्पण नई दिल्ली के हिन्दी भवन में 19 फरवरी को गायत्री साहित्य संस्थान की ओर से आयोजित समारोह में होगा। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ के रिलीज होने के बाद चंद्र फिल्मस् प्रोडक्शन के बेनर तले बनने वाली हिन्दी फिल्म ‘चांदी के सिक्के’ की शूटिंग की जायेगी। हिन्दी फिल्म ‘चांदी के सिक्के’ में ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ के मुख्य पात्र नागेन्द्रसिंह ही मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page