hellobikaner.com
बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com बीकानेर में फायरिंग की घटनाएं दिन ब दिन बढती जा रही है। प्यार और सौहार्द का प्रतिक होली के दिन भी फायरिंग की घटना सामने आई है।
इस संबंध में शहर के सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। दर्ज मामले के अनुसार कुचीलपुरा इलाके में हुई फायरिंग में एक युवक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर तीन नामजद जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
सदर थाना क्षेत्र के कुचीलपुरा में रहने वाले सवाई सिंह ने इस आशय का मामला सदर थाने में दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि मोहम्मद ताहिर, नियाज तैली, अख्तर उर्फ बाबूड़ी ने उस पर हमला किया है। इस दौरान जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई।