हैलो बीकानेर ब्यूरो,श्रीगंगानगर। सेतिया कॉलोनी गली नं. 3 श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में संस्थापक पं. मंशाराम मिश्र के सानिध्य में श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर 27वां पांच दिवसीय श्री गणेश जन्मोत्सव 24 से 28 अगस्त तक धूमधाम से मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी पर मन्दिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। प्रवक्ता मोहन सोनी ने हैलो बीकानेर डॉट कॉम को बताया कि इस मौके पर विशिष्ट अतिथि रीमा अरोड़ा अंगी, पारूल बिलंदी, शिवानी शर्मा, नीरू ठक्कर, रिंकू यश मिड्डा, हंसराज चिड्डू गाबा, मुकेश तलुजा, महेन्द्र जैन, विजय मनचंदा होंगे। मंच संचालन जवाहर लाल चावला करेंगे। श्री गणेश जन्मोत्सव का 24 अगस्त सुबह 10 बजे से गणपति पूजन से कार्यक्रम शुरू होगा। इसी दिन शाम 6.15 से 7.15 बजे तक श्री रामशरणम परिवार की ओर से श्री अमृतवाणी का पाठ होगा। श्री अमृतवाणी पाठ में बजरंग बली की झांकी प्रस्तुत होगी। छोले-भटूरे बालूशाही, कचोरी का भोग लगेगा। 25 अगस्त शुक्रवार सुबह 10 बजे से 1 बजे तक श्री गणेश जन्मोत्सव मनाया जाएगा। सुबह 10.30 से कमल एण्ड पार्टी श्री गणपति महाराज का गुणगान करेगी। सुबह 11.30 बजे गणेश जी का दुग्धाभिषेक होगा। श्री श्याम आर्ट गु्रप के कलाकारों द्वारा शंकर पार्वती, राधा-कृष्ण की नृत्य के साथ झांकी प्रस्तुत होगी। ड्राईफु्रट, लड्डूओं व माक्खन मिश्री का भोग लगेगा। 26 अगस्त शनिवार शाम 5 से 7.15 बजे तक दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की साध्वी शिष्याओं की ओर से सत्संग व प्रवचन होंगे तथा समोसे का प्रसाद बंटेगा। 27 अगस्त रविवार शाम 5 से 7.30 बजे तक श्री बालाजी संगीतमय श्री सुन्दरकाण्ड मण्डल द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा। अनिल अग्रवाल एवं मण्डल के सदस्यों की ओर से गुणगान होगा। पाव-भाजी का प्रसाद भोग लगाकर भक्तों में बांटा जाएगा। 28 अगस्त सोमवार सुबह 10.30 बजे हवन यज्ञ होगा। इसके बाद हलवे छोले का प्रसाद बंटेगा। पुजारी लक्ष्मीनारायण मिश्र व शिवनारायण मिश्र और पं. ओमप्रकाश शास्त्री सहित विद्वान ब्रह्माणों द्वारा यजमानों के हाथों से विधिपूर्ण अर्चना करवाई जाएगी।