Share

भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने आईफोन 6 (16जीबी) पर फादर्स डे स्पेशल ऑफर पेश किया है। उपभोक्ता 8 जून से 10 जून तक इस ऑफर के तहत इस फोन को खरीद सकते हैं। फिलहाल ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 2,999 रुपए छोड़ी दी गई है। एप्पल आईफोन 6 (16जीबी) पहले से ही डिस्काउंट में फ्लिपकार्ट में उपलब्ध है।

फादर्स डे 18 जून को भारत के साथ पूरे विश्व में मनाया जाएगा। इस मौके को और खास बनाने के लिए फ्लिपकार्ट की ओर से इस ऑफर को पेश किया जा रहा है।

 

फिलहाल एप्पल आईफोन 6 (स्पेस ग्रे, 32जीबी) को को 32प्रतिशत डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है। इस फोन को 24,990 रुपए की कीमत में सेल किया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स 15,000 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ले सकते हैं। वहीं, नो कोस्ट ईएमआई प्लान 4,165 प्रति माह पर खरीदा जा सकता है। एप्पल आईफोन 6 (16जीबी) सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट को 36,990 और 36,499 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। आईफोन 6 के इस कलर वेरिएंट में भी उपभोक्ताओं को 15,000 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट का लाभ लिया जा सकता है।

उपयोगकर्ताओं को ध्यान रखना चाहिए कि आईफोन 8 लॉन्च होने में सिर्फ कुछ ही महीने बचे हैं। वहीं, आईफोन 6 को लॉन्च हुए लगभग तीन साल का समय हो गया है। आईफोन 6 में पुराने ए8 चिप दिया गया है। इसके अलावा एक एंड्राइड स्मार्टफोन की तलाश करने वालों के लिए, लेनोवो जेड 2 प्लस, सैमसंग सी 7 प्रो, मोटो जेड प्ले आदि जैसी स्मार्टफोन सेल के लिए मौजूद हैं।

यह भी पढेः भारत में NOKIA 3, 5 और 6 की बिक्री की तारीख हुयी तय

एप्पल आईफोन 6 को साल 2014 में दो स्टोरेज वेरिएंट 16जीबी और 64जीबी में 1जीबी रैम के साथ पेश किया गया था। इसके बाद इस साल कंपनी ने इसके 32जीबी वेरिएंट को पेश किया। इसमें 4.7-इंच एलईडी-बैकलिट आईपीएस एलसीडी डिसप्ले है। यह फोन एप्पल ए8 डुअल-कोर Cyclone प्रोसेसर के साथ 1.4गीगाहर्ट्ज पर कार्य करता है। इसके अलावा आईफोन iOS 8 पर आधारित है।

फोटोग्राफी की बात करें तो आईफोन 6 ऑटोफोक्स के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो कि डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 1.2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 1,810एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढेः एप्पल ला रहा नया आईपैड, होम पॉड, नई वॉच, IOS 11 भी लॉन्च : WWDC

इसके अलावा जिन यूजर्स का बजट 25,000 रुपए तक का है वह वनप्लस 3T को भी देख सकते हैं। इके 64जीबी वर्जन की कीमत 29,999 रुपए है। वहीं, 128जीबी वर्जन की कीमत 34,999 रुपए है। इसके अलावा वनप्लस का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5 भारत में 22 जून को लॉन्च किया जाएगा।

साभारः बीजीआर

About The Author

Share

You cannot copy content of this page