hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in राजस्थान में सड़क तंत्र को और अधिक सुदृढ़ किया जायेगा। इसके लिए केंद्रीय सड़क एवं इंफ्रास्ट्रक्चर निधि के अंतर्गत राज्यमार्ग एवं मुख्य जिला सड़कों के नवीनीकरण, चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा उच्च स्तरीय पुल, आरओबी निर्माण कार्य होगा। निधि के तहत 2031.83 करोड़ रूपये से 1600 कि.मी के कार्यों की स्वीकृति जारी की गई हैं। मंत्री नितिन गडकरी ने करीब 1300 करोड़ रुपये की अतिरिक्त स्वीकृति जारी की हैं।

 

इसमें बीकानेर नाल बायपास पर एनएच 11 से एनएच 89 तक (28 किमी.), बीकानेर से झझु वाया दासुडी (MDR 35) km 146/0 से 172/0 (26 किमी.) और रणजीपुरा से औसिया वाया गौडु, बज्जु, कोलायत, झझु, जांगलु, पांचु, कक्कु, हंसासर, पाचोडी (SH-87A) km16/0 से 25/0 एवं km 81/0 से 122/0 (50 किमी) की सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं चौडीकरण को स्वीकृति मिल गई है। इस सड़क के चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 98.09 करोड रुपये की स्वीकृति जारी हुई है।

बीकानेर के इस कार्य के सहित राजस्थान के कई और जिलों में भी सड़कों के कार्य के लिए स्वीकृति जारी हुई है।  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस नोट जारी कर बताया है की उनके प्रयासों के बाद सड़क यातायात और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने करीब 1300 करोड़ रुपये की अतिरिक्त स्वीकृति जारी की हैं।

 

इधर बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने भी बीकानेर की इन तीन सड़कों के कार्य के लिए प्रयास किए जो रंग लाए और मंत्री मेघवाल ने इसके लिए नितिन गड़करी राज्य मंत्री जन. वी.के सिंह का आभार भी व्यक्त किया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page