Share

चूरू (हैलो बीकानेर,जितेश सोनी)। चूरू लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राहुल कस्वां मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तथा जिला मुख्यालय स्थित पारखों के नोहरे में हुई नामांकन रैली में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विभिन्न मुद्दों पर जनता से संवाद किया।

सभा में पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि आज चल रही लड़ाई केवल हमारी नहीं है बल्कि यह देशभक्तों की लड़ाई है। उन्होंने प्रदेश की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि एक समय वह था जब प्राकृति आपदा आई तो छुट्टी करवाकर हमने गिरदवारी करवा किसानों को राहत प्रदान की लेकिन अब क्या हो रहा है यह प्रदेश देख रहा है। उन्होंने पीने के पानी की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि यह केवल चूरू जिले की नहीं बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश की समस्या है। जबकि हमने पीने के पानी की न केवल योजनाएं बनाई बल्कि उसका क्रियान्वय किया और चैधरी कुंभाराम लिफ्ट नहर के माध्यम से फव्वारा पद्धती के माध्यम से खेतों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया।

किसानों की कर्जा माफी हमारी सरकार ने की थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने घोषणा तो की लेकिन किसानों को कितना कर्ज माफ हुआ है यह प्रदेश से छिपा नहीं है। राहुल गांधी ने बहत्तर हजार रुपये देने की बात कह रहे है लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया है। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की उपब्धियां गिनाई। राजे ने कांग्रेस प्रत्याशी पर तंज कसा कि पैसों से सब कुछ नहीं होता लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि बिना पैसे चुनाव नहीं लड़ा जा सकता।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा.महेशचंद्र शर्मा ने कहा कि इस चुनाव में राष्ट्रवाद मुद्दा बन गया है लेकिन यह मुद्दा उन्होंने बनाया जो भारत माता की जय पर विवाद खड़ा करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद तो सबकेलिए है यह किसी एक का मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि स्थितियां जो भी है हमारे सामने हैं इसलिए भारत को एक ऐसी सरकार चाहिए जो आतंक आतंकित कर दें।

सभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों राज किया लेकिन क्या किया यह हम सबके सामने है। उन्होंने पीने के पानी की समस्या, किसानों की कर्जा माफी सहित कई मुद्दों पर अपनी बात कही और कहा कि हमारे मतभेद हो सकते हैं लेकिन यह देश के विकास व सम्मान तथा गरीब के कल्याण का चुनाव है इसलिए हमें एक होकर संघर्ष करना होगा।

भाजपा प्रत्याशी राहुल कस्वां, रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि, पूर्व सासंद रामसिंह कस्वां, पूर्व जिला अध्यक्ष बनवारीलाल शर्मा, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, पूर्व विधायक अभिषेक माटोरिया नोहर, संजीव बेनीवाल भादरा, खेमाराम मेघवाल सुजानगढ़, अशोक पींचा सरदारशहर, राकेश जांगिड़, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व जिला अध्यक्ष डा.वासुदेव चावला, बलबीर विश्नाई, बुद्धिप्रकाश सोनी, फतेहचंद सोती, लोकसभा चूरू प्रभारी डा.विश्वनाथ मेघवाल, भारती सेठिया, ओमप्रकाश सारस्वत व जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता, मेहरू निशा, हुसैन सैयद आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन दौलत तंवर व नरेन्द्र काछवाल ने किया। भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।

राहुल ने दाखिल किया पर्चा
इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी राहुल कस्वां ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर प्रतिपक्ष उपनेता राजेन्द्र राठौड़, रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि, अभिषेक मटोरिया, संजीव बेनीवाल व कुरड़ा राम शर्मा सहित अनेक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page