shoaib akhtar

Share

स्पोर्ट्स डेस्क पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज पेस गेंदबाज शोएब अख्तर ने आज अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में शोएब काफी नाराज नज़र आए। कारण था हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का इंग्लैंड में खराब प्रदर्शन, पाकिस्तान की टीम  इंग्लैंड से लगातार दो मैच हार गई है। पहले मैच में इंग्लैंड ने पाकितान को 9 विकेट से मात दी थी।

पाकिस्तान के 45 वर्षीय पूर्व दिग्गज पेस गेंदबाज शोएब अख्तर इसी बात से बेहद नाराज नज़र आए। उन्होने ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधते हुवे अपने वीडियो कहा की क्यूँ आप थके हुवे लाते हो, न उनकी कोई पर्सनालिटी, न प्रेजेंटेशन में बात कर सकते है। सवाल कुछ पूछा जाता है जवाब कुछ देते है।

बीकानेर में दिन दहाड़े युवक की हत्या

 

देखें वीडियो….

Team Performed Below The Average | Pakistan Vs England | Shoaib Akhtar | SP1V

About The Author

Share

You cannot copy content of this page