Share
चूरू, जितेश सोनी । अभा स्वतंत्रता सेनानी संघ के तत्वाधान में जिला शाखा चूरू ने स्थानीय दादू भवन में स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी नेता और शिक्षाविद् कुशल सिंह राठौड़ की चौथी पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समाजवादी चिंतक और वरिष्ठ पत्रकार माधव शर्मा ने की। आयोजन में स्व. राठौड़ को श्रद्धा सुमन उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अर्पित की। कार्यक्रम को पूर्व सभापति मुरलीधर शर्मा, रामगोपाल बहड, कृष्ण कुमार जानू, सज्जन सिंह मठौडी, बणीर स्मारक समिति के अध्यक्ष राजपाल सिंह टाई, प्रो. राजेन्द्र सिंह शक्तावत आदि ने स्वर्गीय राठौड के द्वारा किए गए संघर्षो एंव त्याग से प्रेरणा लेने की अपील की तथा उनके द्वारा किये गये चूरू शहर के आंदोलन पर विस्तृत वर्णन किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में माधव शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता, समता और लोकतंत्र जनजीवन के लिए आवष्यक व प्राथमिक है। श्री कुषल सिंह ने इन मूल्यों को जिया एवं सदैव सत्य व न्याय के पक्षधर रहे तथा धार्मिकता के नाम पर आज जो अधिनायकवाद प्रच्छन्न रूप से हावी हो रहा है, नई पीढ़ी को इसके विरूद्व खड़ा होना होगा। आयोजन में वीरेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, शकुन्तला शेखावत, मदनलाल शर्मा, पवन कुमार खेमका, ठाकुरमल शर्मा, महेष बावलिया, षिव कुमार मधुप, निजामुद्वीन, मुरारी लाल इन्दोरिया, हाजी याकुब सिसोदिया, ताराचन्द बांठिया, चंाद मोहम्मद छींपा, पत्रकार देवराज लाटा, पत्रकार दुलीचन्द बरोड़, सवाई सिंह, केशरीचंद चैधरी, लक्ष्मण सैनी, ईकबाल खिलजी, उपेन्द्र सिंह राठौड़, जयवद्र्वन राठौड़ ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये। संचालन लीलाधर चुलेट ने किया ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page