Rajsthan News

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ hellobikaner.com राजस्थान में भरतपुर के पहाडी थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ करीब डेढ लाख रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।

 


पुलिस के अनुसार पहाड़ी थाना इलाके के रहने वाले पृथ्वीराज जो मोमोज, बिस्किट, नमकीन, पानी के पाउच का ठेला लगाने का काम करता है। पीडित पृथ्वीराज से नया बैंक खाता खुलवाने में गवाही देने के नाम पर ई-मित्र की दुकान पर ले जाकर अंगूठा लगवा एक लाख 53 हजार रुपए ठग लिए जाने की जानकारी मिली है। पीड़ित ठेले बाले युवक पृथ्वीराज ने पहाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया है।

 


प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब एक महीने से लगातार पृथ्वीराज के पास ठेले पर मोमोज खाने आने बाला हरियाणा के फिरोजपुर झिरका का रहने वाला रौनक नाम का युवक 28 अगस्त को उसके ठेले पर आया और बोला कि वह मोमोज का सामान कम रेट पर फिरोजपुर झिरका से दिला देगा। पृथ्वीराज रौनक के बहकावे में आ गया और वह उसके साथ फिरोजपुर झिरका चला गया।

जहां रौनक ने पृथ्वीराज को सामान दिलाया। वहां से लौटते समय बैंक में अपना खाता खुलवाने में बतौर गबाही का झांसा देकर रौनक उसे एक ई-मित्र की दुकान पर ले गया। जहा बातों बातों में रौनक ने पृथ्वीराज से उसके खाते की डिटेल्स पूछ ली। गवाह के नाम पर अंगूठा लगवाने की कह कर उससे अंगूठा लगवा लिया।


अंगूठा लगते ही पृथ्वीराज के खाते से 1 लाख 53 हजार रुपए निकल गए। पृथ्वीराज पढ़ा लिखा नहीं है। इसलिए उसे इस ठगी का पता नहीं लगा। गुरुवार को जब वह बैंक से अपने खाते से पैसे निकालने गया तो उसे इस ठगी के बारे में पता लगा।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page