बीकानेर hellobikaner.in संकल्प फाउंडेशन की ओर से 5 सितम्बर, रविवार को शिव वैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में निशुल्क हड्डी एवं दंत रोग चिकित्सा जांच शिविर लगाया जा रहा है। संकल्प फाउंडेशन के विनय आचार्य ने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक हड्डियों की जांच, परामर्श व इलाज करेंगे। घुटनों ,गठिया व कमर दर्द के लिए विशेष जांच की जाएगी।
इस शिविर में डा. पंकज मोहता व डा.नितिन सोनी अपनी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर खून की जांच, एक्सरे की सुविधा एक्सरे की सॉफ्टकॉपी, घुटने के दर्द के मरीजों की पीआरपी थेरेपी आदि की सुविधा निशुल्क रहेगी। कमर दर्द, गठिया, सायटिका, कोहनी, हाथ-पैर समेत हड्डी रोग से सम्बंधित जानकारी भी दी जाएगी। कमर दर्द के मरीजों को नर्व रूट ब्लॉॅक इंजेक्शन भी निशुल्क लगाया जाएगा।
इसके अलावा दांतों की जांच व परामर्श की सुविधा भी शिविर में उपलब्ध रहेगी। दांतों की स्कैलिंग अर्थात दांतों की सफाई भी निशुल्क की जाएगी। कोई मरीज यदि अपना हिलता हुआ या खराब दांत निकालना चाहे तो यह सुविधा भी शिविर में उपलब्ध करवाई जाएगी। शिविर संयोजक विनय आचार्य ने बताया कि इस शिविर में एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ. ओम प्रकाश संगेलिया भी अपनी सेवाएं देंगे। शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इस शिविर का लाभ उठाने के लिए 4 सितम्बर तक पंजीयन करवाया जा सकता है। कुल 100 मरीजों का ही पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन का समय सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। पंजीयन के लिए विनय आचार्य 9413481182, मोहित जैन 9928899439, अंजनी कोचर 9414018789 और अमित डांग से सम्पर्क किया जा सकता है।