Share

चूरू, जितेश सोनी। निकटवर्ती ग्राम रतननगर में निः शुल्क मिर्गी निदान का 276 वां शिविर आज सम्पन्न हुआ। हाल ही में प्रकाशित लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड 2016 में एपीलेप्सी केयर एण्ड रिसर्च फाउन्डेशन को सर्वाधिक निःशुल्क सेवा कैम्प के लिये स्थान प्राप्त हुआ, इसी के तहत यह शिविर लगाया गया।
कैम्प के संचालक सवाई मानसिंह अस्पताल केपूर्व प्रोफेसर डाॅ आर के सुरेका है। उन्होंने बताया कि इस कैम्प में पुरे भारतवर्ष से करीब 6000 मरीज पंजीकृत है, हर माह करीब 750 मरीज कैम्प में आते है। सुरेका ने बताया कि मिर्गी रोगी को गर्भाधारण से पूर्व अपने डाॅक्टर से परामर्श कर मिर्गी रोग की दवाओं के बच्चे पर कुप्रभाव रोकने के लिये प्रतिदिन पांच मिलीग्राम फाॅलिक एसिड नियमित रूप से लेना चाहिये इससे बच्चों को दवाई के कुप्रभाव से बचाया जा सकता है। इस कैम्प में अशोक सुरेका, प्रकाश सुरेका, डाॅ जयसिंह, डाॅ गौरी, डाॅ सरीन, ताजू खां, एवं मनोज आदि ने सहयोग दिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page