Share

बीकानेर। आज दिनांक 24.01.2017 को भादाणी तलाई के सामने गोपेश्वर बस्ती बीकानेर में राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नम्बर 02 भुजिया बाजार बीकानेर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उदघाटन स्थानीय पार्षद श्री गिरिराज जी जोशी व हरि शंकर जी चूरा द्वारा किया गया। जिसमें इस चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. चन्द्रप्रभा तिवाडी़, डॉ. केदार शर्मा (फिजिशियन), व डॉ. सुरेश शर्मा (नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवायें दी। शिविर प्रबंधक श्री सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान 242 मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें दी गयी। इस शिविर के दौरान 12 बच्चों का टीकाकरण किया गया तथा 4 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सभी प्रकार की जांचे निःशुल्क की गई एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। चिकित्सालय के पब्लिक हैल्थ मैनेजर सुरेन्द्र कुमार के अनुसार स्वास्थ्य शिविर में मुकेश कुमार , ए.एन.एम. श्रीमति ललिता रावत, श्रीमति सुमित्रा रावत, फार्मासिस्ट लीलाधर सुथार व सुखदेव ओझा, मनोज कल्ला, पीयूष रंगा, ज्योतिन्द्र छंगाणी श्री गौरव ओझा, ने अपनी सेवायें दी। चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश बिनावरा ने बताया की शिविर के दौरान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना व मुख्यमंत्री राजश्री योजना एवं 29 जनवरी 2017 को होने वाले पल्स पोलियो अभियान के बारे में लोगो को जानकारी प्रदान की। कैम्प में आने वाले समस्त लाभार्थियों से अपील की गयी कि ज्यादा से ज्यादा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना व मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ उठाया जायें। तथा सभी लाभार्थियों से अपील की गई कि 29 जनवरी 2017 को होने वाले पल्स पोलियो अभियान का लाभ अधिक से अधिक उठाएं ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित नही रह सके। फोटो राजेश छंगाणी
1 out reach camp press note gopeswar basti bhadani tlai ke pas(2)

About The Author

Share

You cannot copy content of this page