Share

Hello Bikaner बीकानेर संकल्प नाट्य समिति बीकानेर द्वारा शायर रंगकर्मी स्व. आनंद वी. आचार्य की स्मृति में त्रिदिवसीय नाट्य समारोह स्थानीय टॉऊन हॉल में 19 फरवरी 2022 से आरम्भ होगा। समारोह के प्रथम दिन नाटक ‘‘पिता जी की बंद पेटी’’ का मंचन होगा जिसके लेखक श्री योगेश त्रिपाठी एवं निर्देशिका मंजूलता रांकावत होगी। समारोह के द्वितीय दिन 20 फरवरी को हरिशंकर परसाई की कहानियों पर आधारित नाटक ‘‘हैल्लो मिस्टर परसाई’’ का मंचन होगा जिसका नाट्य रूपान्तरण दयानंद शर्मा एवं नाट्य निर्माण सुरेश आचार्य ने किया है। नाट्य समारोह के अंतिम दिन 21 फरवरी को स्व. आनंद वी. आचार्य द्वारा लिखित नाटक ‘‘इस रात की सुबह नहीं’’ का मंचन अशोक जोशी के निर्देशन में किया जायेगा तथा साथ ही नाटक के मंचन के बाद इस वर्ष के ‘‘रंग आनंद’’ अवार्ड से वरिष्ठ रंगकर्मी एस.डी. चौहान को सम्मानित किया जायेगा।

संकल्प नाट्य समिति के अध्यक्ष श्री विद्यासागर जी आचार्य ने बताया कि इस आयोजन का प्रयोजन स्व. आनंद वी. आचार्य की स्मृति को ताजा रखने के साथ-साथ बीकानेर ही नहीं वरन पूरे रंगजंगत के रंगकर्म को संवर्द्धन देना है ताकि रंगजगत से जुड़े हुए सभी रंगकर्मियों का उत्साहवर्द्धन हो। जिस प्रकार स्व. आनंद वी. आचार्य ने अपने अभिनय और निर्देशन से अपना योगदान दिया है वैसे ही नये-नये कलाकार इस तरीके के आयोजन से जुड़ते जायें और रंगमंच को सवंर्द्धित करते जायें ।

संस्था के अभिषेक आनंद आचार्य के अनुसार इस समारोह में गोस्वामी श्री सुशील जी महाराज का भी आर्शीवाद मिलेगा। इस समारोह को सफल बनाने के लिए नाट्य दलों के साथ ही प्रदीप भटनागर, बुलाकी भोजक, योगेन्द्र तिवाड़ी, वसीम राजा, गौरव मारू भी दिन-रात अपनी मेहनत कर रहे हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page