hellobikaner.con

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भगवा रंग को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा बांटने की राजनीति की है और अब कपड़ों के रंग के आधार पर बांटकर राजनीति करना चाहती है।


शेखावत मंगलवार को जयपुर हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने पहले मजहब के आधार पर देश को बांटा। अब अमीर-गरीब, अगड़े-पिछड़ों और जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही है। कपड़ों के रंग के आधार पर बांटकर कांग्रेस राजनीति करना चाहती है। उन्होंने कहा कि जहां तक भगवा का प्रश्न है, वो हम सबके लिए सम्मान का प्रतीक था, सम्मान का प्रतीक है और सम्मान का प्रतीक रहेगा। वो हमारी अस्मिता से जुड़ा है। भगवा हमारे लिए राजनीति का विषय नहीं है अपितु श्रद्धा का विषय है।


“बंटोगे तो कटोगे” वाले बयान पर विपक्ष की आपत्तियों पर शेखावत ने कहा कि यह तो हमारी जातक कथाओं में भी लिखा हुआ है, अगर हम एक रहेंगे तो ताकतवर होंगे, बंटेंगे तो निश्चित रूप से कटेंगे। अब तक जब कभी हिंदू बंटा है, वो हिस्सा देश से अलग होता रहा है। बंटने से टूटेंगे, यह इतिहास की किताबों में भी लिखा है। यह ध्यान रखना चाहिए।

 

राजस्थान उपचुनावों में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने दावा किया कि राजस्थान के उपचुनाव में हम निश्चित रूप से विजयी होंगे। भाजपा एक से अनेक होगी। जहां तक झारखंड और महाराष्ट्र का सवाल है तो जिस तरह से हरियाणा में अप्रत्याशित परिणाम आए थे, उसी तर्ज पर दोनों जगह प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने वाली है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page