Share
श्री करनसिंह शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट व एसबीएस हर्बल प्रा. लि. की ओर से करवाई जा रही है प्रतियोगिता
क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह सातवें आसमां पर
हैलो बीकानेर , श्रीगंगानगर। क्षेत्र की अग्रणी समाजसेवी संस्था श्रीकरनसिंह शर्मा चेरिटैबल ट्रस्ट व एसबीएस हर्बल प्रा. लि. की ओर से मल्टीपर्पज स्कूल खेल मैदान पुरानी आबादी में आयोजित प्रथम कॉस्को क्रिकेट प्रतियोगिता दूसरे राउंड में पहुंच गई है। इस राउंड में भी खिलाडिय़ों द्वारा चौके-छक्कों की बरसात जारी है। इसके साथ ही क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह सातवें आसमां पर है। रोजाना होने वाले क्रिकेट मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक उमड़ रहे हैं। इस प्रतियोगिता में गंगानगर जिले के अलावा अन्य जिलों व पड़ोसी राज्यों से भी क्रिकेट की टीमें भाग ले रही हैं। दूसरे राउंड में आयोजित क्रिकेट मैच के मुकाबले ओर भी रोमांचित होते जा रहे हैं। प्रतियोगिता के आयोजक व श्रीकरन सिंह शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा एसबीएस हर्बल प्रा. लि. के एमडी बीके शर्मा ने बताया कि दूसरे राउंड में बुधवार को चार मैच खेले गए। पहला मैच एसडी लॉ कॉलेज व युवा क्लब के बीच खेला गया।
unnamed (1)
एसडी लॉ कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 135 रन बनाए, जिसमें विशू ने 34 रन व इरफान ने चार विकेट का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी युवा क्रिकेट क्लब की टीम 108 रनों पर ही ढेर हो गई। मैन ऑफ द मैच एसडी लॉ कॉलेज के गौरव कुमार रहे। इसी तरह दूसरा मैच कुरकुरे क्लब व आरसीसी क्रिकेट क्लब ढाबां के बीच हुआ। आरसीसी क्रिकेट क्लब ढाबां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुरकुरे क्लब की टीम मात्र 86 रन ही बना पाई। इस प्रकार आरसीसी क्रिकेट क्लब ढाबां ने 75 रन से यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच रोहित कुमार रहे, जिन्होंने 72 रन व दो विकेट हासिल किए। तीसरा मैच 10 जैड क्रिके टीम व रोहित-मोहित क्रिकेट टीम के बीच हुआ। 10 जैड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 321 रन बनाए। इस दौरान दीपू लेफ्टी ने अब तक की प्रतियोगिता में हुए मैचों में सबसे ज्यादा 219 रन बनाए, उन्होंने यह रन 56 बॉल में लिए। उनका साथ देते हुए नीटा ने 102 रन 24 बॉल में बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहित-मोहित क्लब की टीम मात्र 133 रन ही बना पाई। इस तरह 10 जैड की टीम ने 188 रन से यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच दीपू लेफ्टी रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page