Share

बीकानेर । केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेश किया गया आम बजट अत्यंत निराशाजनक है | केंद्रीय बजट से सभी लोगों को बड़ी उम्मीदें थी, मगर बजट ने हर वर्ग को निराश किया है। वर्तमान में जब युवा रोजगार की आस लगाए बैठा है तो उसके हाथ सिर्फ निराशा ही लगी है। यह कहना है बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत का।

गहलोत ने कहा की महंगाई ओर बढ़ेगी क्योंकि इस बजट में अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु कोई दूरदर्शी योजना नहीं पेश की गई है। शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट से आप अंदाजा लगा सकते हो कि  ये बजट भविष्य में अर्थव्यस्था को बिगाड़ेगा ओर बेरोजगारी ओर बढ़ाएगा। कांग्रेस सरकार ने लोक कल्याणकारी राज्य की अनुपालना मे ऐसी नीतियां  बनाई थी की लोग टेक्स छुट के बहाने बीमा लेने को आकर्षित हो।

<

डिडेक्सन को खत्म कर लोगो को LIC जेसे विकल्पो को चुनने से हतोत्साहित कर रही है ताकी बड़े लोगो और विदेशी कम्पनियो की बीमा कम्पनियो को ग्राहक मिले। LIC को तो बेच ही रहे है जो अब उसके मुख्य उद्देश्य में से एक है ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page