Share

बीकानेर hellobikaner.in राजस्थानी मिट्टी की मधुर आवाज लिए मुंबई नगरी में अपनी आवाज का लोहा मनवा चुके राजा हसन को कौन नहीं जनता, राजा ने बॉलीवुड की कई हिन्दी फिल्मों के साथ-साथ देश के कई अन्य भाषाओं में अनेकों गाने गाये है।

राजा हसन का लिखा और गाया एक नया राजस्थानी गीत “दिल गोता ही गोता खावे” का आज टीजर रिलीज हुआ है। इस गाने में राजा के साथ राजस्थान के मशहूर कॉमेडियन मुरारी लाल भी आपको दिखाई देंगे।

संगीत और कॉमेडी की यह जोड़ी एक साथ आपको इस 14 फ़रवरी को दिखाई देने वाली है। गाना 14 फ़रवरी को राजा हसन के ऑफिसियल यूटुयब अकाउंट पर रिलीज होगा।

Gota Hi Gota (Official Teaser) | Raja Hasan | Murari Lal, Sangeeta K,Javed K | Raas Motion Pictures

इस गाने में आपको राजा और मुरारी के साथ संघर्ष, परदेश में है मेरा दिल जैसे टीवी सीरियल में दिखाई देने वाली संगीता कपूर व जावेद खान भी नज़र आयेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page