हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर (संवादाता धर्मचंद सारस्वत) जिले के गांव खारड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में राज्य सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 33 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा में बढ़ावा सहित प्रोत्साहन प्रदान करना है। प्राचार्य ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह योजना छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और उनकी पहुंच को सुगम बनाने की दिशा में राज्य सरकार की एक सराहनीय पहल है। साइकिल वितरण से छात्राओं को स्कूल आने-जाने में आसानी होगी। जिससे उनकी पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी। गांव के नागरिकों और स्कूल स्टाफ ने इस आयोजन की प्रशंसा की और इसे छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर प्राचार्य ओम प्रकाश शर्मा, रामदयाल सारस्वत ,सुरेंद्र कुमार,राजूराम, प.स.सदस्य रवि सारस्वत,भाजपा नेता छोटूराम नाई आदि उपस्थित रहे।